Medicines के पैकेट पर भी लगेगा QR Code, 300 दवाओं के लिए हुआ जरूरी | वनइंडिया हिंदी *News

2022-11-22 1

QR Code On Medicines: असली और नकली दवाओं की पहचान करने के लिए अगले साल अगस्त से आमतौर पर बिकने वाली एलेग्रा, बीकोस्यूल कैप्सूल समेत कई दवाओं (medicines) की पैकेजिंग पर बार कोड (bar code) लगाया जाएगा. इसको लेकर केंद्र सरकार ने दवा कंपनियों को नोटिफिकेशन (drugs companies notifications) जारी कर दिया है. नोटिस में कहा गया है कि दवा निर्माता पैकेजिंग लेबल पर बार कोड चिपकाएंगे. ये नियम 1 अगस्त, 2023 से अनिवार्य रूप से लागू हो जाएगा.

qr code medicine, pm modi, health ministry, health ministry qr code medicine, qr code fake medicines end, modi government qr code fake medicines, indian drug markets, fake medicines in indian market, fake medicine indian market, health ministry to end fake drugs in indian market, क्यूआर कोड, दवाओं पर क्यूआर कोड, पीएम मोदी, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#qrcodemedicine #pmmodi #healthministry